ICICI Bank ने किया FD दरों में किया बदलाव, जानिए नए दर

मुंबई (Mumbai)। प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने एफडी रेट्स (fixed deposit) में बदलाव किया है। बैंक की नई ब्याज दरें 17 फरवरी 2024 से लागू हो गई हैं। बैंक की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ये ब्याज दरें प्रभावी रहेंगी। सीनियर सिटीजन को बैंक 7.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।


आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बैंक में घरेलू एफडी खोलने के लिए कम से कम 10,000 रुपये का निवेश करना होगा। आइए एक नजर डालते हैं बैंक की ब्याज दरों पर –

1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान
सामान्य नागरिकों बैंक कितना ब्याज दे रहा है?

1- 7 दिन से 29 दिन की एफडी पर बैंक – 3 प्रतिशत ब्याज मिल दे है।
2- 30 दिन से 45 दिन की एफडी पर बैंक – 3.50 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।
3- 46 दिन से 60 दिन की एफडी पर बैंक – 4.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।
4- 61 दिन से 90 दिन की एफडी पर बैंक – 4.50 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।
5- 91 दिन से 184 दिन की एफडी पर बैंक – 4.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।
6- 185 दिन से 270 दिन की एफडी पर बैंक – 5.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।
7- 271 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर बैंक – 6 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।
8- 1 साल से 15 महीने से कम की एफडी पर बैंक – 6.70 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।
9- 15 महीने से 2 साल की एफडी पर बैंक – 7.20 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।
10- 2 साल 1 दिन से 5 साल की एफडी पर बैंक – 7 प्रतिशत दे रहा है।

सीनियर सिटीजन को बैंक 50 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज दे रहा है। बैंक 15 महीने से 2 साल की एफडी पर बैंक सीनियर सिटीजन को 7.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।

Leave a Comment