सूची बने तो हर जिले में नया माफिया दिखेगा: पटवारी

भोपाल। मप्र कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने मप्र (MP) के छह शहरों (City) में माफिया (mafia) राज बताया है। पटवारी ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर लिखा- मुख्यमंत्रीजी, जब मैं कहता हूं कर्ज, क्राइम, करप्शन मप्र की पहचान है, जब मैं कहता हूं आपके सुशासन में माफिया पनप रहा है तो व्यक्तिगत रूप से मेरे खिलाफ एफआईआर हो जाती है। पटवारी ने कहा कि सूची बनाई जाए तो हर जिले में नया माफिया दिखाई देगा।

इन शहरों में माफिया को ऐसे किया परिभाषित-
– जबलपुर : गुंडा माफिया
– शहडोल : खनन माफिया
– खजुराहो : कुर्सी माफिया
– इंदौर : राजनीतिक माफिया
– आलीराजपुर: अस्मत माफिया

Leave a Comment