26 जून तक चुनाव नहीं हुए तो चार पदाधिकारी हो जाएंगे अयोग्य


मामला यशवंत क्लब के चर्चित चुनाव का… टोनी पैनल ने संभाला मैदान, तो फेरबदल के बाद पम्मी पैनल भी घोषित
इंदौर।  प्रतिष्ठियों के यशवंत क्लब (Yashwant Club) में चुनावी हलचल बढ़ गई है। तिथि तय करने के लिए मैनेजिंग कमेटी (Managing Committee) की बैठक आज शाम बुलाई गई है। 26 जून तक अगर चुनाव (Elections) नहीं करवाए जाते हैं तो चार पदाधिकारी, जो कि चुनाव मैदान (Election Grounds) में भी हैं, अयोग्य घोषित हो जाएंगे। टोनी सचदेवा पैनल (Tony Sachdeva Panel) तो पिछले दिनों बन गई और उसने मैदान भी संभाल लिया, वहीं दूसरी तरफ फेरबदल के बाद पम्मी छाबड़ा (Pammi Chhabra Panel) पैनल भी घोषित हो गई है। अमूमन जून के आखिरी हफ्ते में चुनाव करवाए जाते हैं, मगर इस बार निगम चुनाव (Corporation Elections) के मद्देनजर तीन तारीख तय की गई हैं, जिनमें से एक पर आज की मीटिंग में मुहर लगेगी।

यशवंत क्लब (Yashwant Club)  के चुनाव हमेशा से ही मीडिया और शहर में चर्चा का विषय रहे हैं। रसूखदारों के इस क्लब में लगभग 5700 सदस्य हैं और दो साल से कोविड के चलते चुनाव नहीं हो पाए। यानी पूरे चार साल 26 जून को हो जाएंगे। नियमों के मुताबिक 26 जून तक अगर चुनाव नहीं हुए तो चार पदाधिकारी पम्मी छाबड़ा, सुदीप भंडारी, सुरभि मनोचा और रूपल पारीख अयोग्य घोषित हो सकते हैं, जिसके चलते प्रयास किए जाएंगे कि 19 या 26 जून को चुनाव करवा लिए जाएं, क्योंकि नियमों के मुताबिक 21 दिन पूर्व सूचना भी जारी होना जरूरी है। इसके चलते ही आज मैनेजिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है। इधर टोनी सचदेवा पैनल तो पूर्व में ही घोषित हो गई और उसने मैदान भी संभाल लिया, वहीं फेरबदल के बाद पम्मी पैनल भी घोषित कर दी गई, जिसमें अध्यक्ष के लिए पुन: पम्मी छाबड़ा, सचिव पद के लिए सुदीप भंडारी, सहसचिव पद के लिए अतुल सेठ, कोषाध्यक्ष के लिए विजय कस्तूरी और कार्यकारिणी के लिए अनिमेश सोनी, नीतेश गुप्ता, डॉ. मनोज पहाड़िया, मनीष महासय और शिखर वर्मा तय किए गए हैं। इन नामों की पुष्टि छाबड़ा ने की है। दूसरी तरफ टोनी सचदेवा पैनल से अध्यक्ष पद के लिए वे खुद तो सचिव पद के लिए संजय गोरानी, वहीं महासचिव पद के लिए सुरभि मनोचा चौधरी और कोषाध्यक्ष के लिए आदित्य उपाध्याय के अलावा कार्यकारिणी के लिए शैलेष खरे, रूपल पारीख, संदीप जैन, नीतेश दानी और कूलवाल के नाम तय किए गए हैं। वर्तमान अध्यक्ष पम्मी छाबड़ा के मुताबिक अभी 19, 26 और 3 जुलाई की तिथियां चुनाव के लिए तय की गई हैं। अब अंतिम निर्णय आज होने वाली मीटिंग में लिया जाएगा। चूंकि जून अंत में निगम चुनाव संभव है, इसलिए तीन तिथि तय करना पड़ीं। दूसरी तरफ यशवंत क्लब (Yashwant Club)  सूत्रों का कहना है कि इस बार चुनाव में पम्मी पैनल को कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा।

Leave a Comment