सरकार बनी तो बिहार को विशेष राज्य और विशेष पैकेज, तेजस्वी यादव ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

पूर्णिया: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूर्णिया में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया. आज तक बिहार को ना तो विशेष राज्य का दर्जा मिला न ही सीमांचल और पूर्णिया में एक भी इंडस्ट्री लगी. अगर उनकी सरकार बनी तो वह सीमांचल और पूर्णिया में इंडस्ट्री हब बनाएंगे.

बिहार को 160000 करोड़ का विशेष पैकेज और हर लोकसभा क्षेत्र को 4000 करोड़ रूपया का पैकेज देंगे. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनी तो 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ करेंगे. अग्निवीर सेवा समाप्त कर पूर्व के तरीके से सेना की बहाली होगी. गैस सिलेंडर की कीमत घटकर ₹500 करेंगे. इसके अलावा भी उन्होंने कई तरह की घोषणाएं की. 2 दिन पहले तेजस्वी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि या तो इंडिया को जिताए या एनडीए को जिताइए.

‘सबसे ज्यादा केस उनके ऊपर’
यह सवाल पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा कि सबसे ज्यादा केस उनके ऊपर और उनके परिवार पर है. सबसे ज्यादा ईडी सीबीआई का छापा उनके यहां ही पड़ता है. फिर अगर कोई कहता है बेतुका बात है. बीती रात तेजस्वी के रोड शो पर हमला और हंगामा के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह लोग गांधीवादी हैं और गांधीवादी तरीके से जवाब देना जानते हैं. पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है और पुलिस को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.

‘सीमांचल की सभी सीटों पर होगी इंडिया गठबंधन की जीत’
तेजस्वी ने कहा कि सीमांचल के सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी. वहीं वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि पूर्णिया से अति पिछड़ा की बेटी बीमा भारती की जीत होगी. उन्होंने कहा कि हर जगह इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जीत रहे हैं. भाजपा का 40 पार और 400 पार का दावा खोखला है.

Leave a Comment