‘अगर हमास के साथ हो रहे युद्ध के बीच में आया तो…’, PM नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को दी चेतावनी

यरुशलम। इस्राइल-हमास संघर्ष को 17 दिन हो गए है। छह हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान समर्थित लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह को एक बार फिर हमास का साथ देने को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर हमास से हो रहे युद्ध में बीच में आएगा तो हिजबुल्ला की अबतक की सबसे बड़ी गलती होगी।

दरअसल, इस्राइली पीएम नेतन्याहू लेबनान सशस्त्र समूह हिजबुल्ला के साथ चल रही सैन्य कार्रवाई के बीच रविवार को उत्तरी इजरायल में इजरायली रक्षा बल कमांडो ब्रिगेड का दौरा करने पहुंचे थे। इसी दौरान, उन्होंने सैनिकों के साथ बात की और कहा यदि हिजबुल्लाह युद्ध के बीच में आता है, तो यह दूसरे लेबनान युद्ध का कारण बनेगा और वह अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती करेगा।

हिजबुल्ला और लेबनानी के लिए होगा विनाशकारी
उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में, मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि हिजबुल्लाह युद्ध में पूरी तरह से संलग्न होगा या नहीं। अगर हिजबुल्लाह ऐसा करने का फैसला करता है, तो उसे पछतावा होगा। हम हिजबुल्ला पर एक ऐसी ताकत से हमला करेंगे, जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकता और यह हिजबुल्ला और लेबनानी राज्य दोनों के लिए विनाशकारी होगा।’

सात अक्तूबर को हमास ने किया था हमला
बता दें, इस्राइल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है। हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है। सात अक्तूबर से लेकर अब तक छह हजार से अधिक लोगों की इस संघर्ष में मौत हो चुकी है। वहीं, हमास के बाद इस्राइली सेना भी कार्रवाई करते हुए बिना रुके हमले कर रही है। अभी तक गाजा पट्टी में 4600 और इस्राइल में 1400 लोगों की जान जा चुकी है।

Leave a Comment