अगर कैशियर ने गलती से थमाई आपको ज्यादा रकम, उठाएं ये कदम वरना बैंक करेगा FIR

नई दिल्ली: क्या आपके साथ ऐसा कभी हुआ है कि आप बैंक से कैश निकालने गए हों और गलती से कैशियर आपको ज्यादा रकम थमा दे. अगर हां, तब आपका फर्ज बनता है कि आप वो पैसे वापस लौटा दें. लेकिन अगर आपने भी गलती से वो रकम गिनी नहीं और उससे आगे कहीं और ट्रांसफर या पेमेंट कर दी, तब क्या आपको बैंक को वो रकम लौटानी होगी. ऐसे में बैंक के पास क्या-क्या कानूनी अधिकार हैं?

देखिए बैंक के पास इस बात का पूरा अधिकार है कि वो अपनी रकम आपसे वापस ले. बेहतर ये है कि आप बैंक का पूरा एक्स्ट्रा पैसा वापस कर दें. ऐसा नहीं करने पर बैंक आपके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करा सकता है. अगर आप इससे बचना चाहते हैं तब क्या उपाय हैं आपके पास…

बरतें हमेशा ये सावधानियां

अगर आपका कैश में लेनदेन ज्यादा है और इस तरह की गलती से आप बचना चाहते हैं तो ये उपाय काम आ सकते हैं…

  • हमेशा बैंक का कैश काउंटर छोड़ने से पहले कैश को अच्छे से गिन लें.
  • हमेशा बैंक से मिले कैश को अपने घर या दुकान जाकर एक बार दोबारा गिन लें. फिर ही आगे पेमेंट करने में या बही खाते में दर्ज करने में इस्तेमाल करें.
  • जब भी आपको बैंक कैशियर गलती से ज्यादा रकम दे दे, तब उसे तत्काल सूचना मिलते ही वापस कर दें, अन्यथा आपको इन कार्रवाईओं का सामना करना पड़ सकता है.

बैंक कर सकता है एफआईआर

अब जानते हैं कि बैंक आपके साथ-साथ क्या कार्रवाई कर सकता है.

  1. सबसे पहले बैंक आपको फोन से सूचना देकर पैसे की वापस लौटाने के लिए कह सकता है.
  2. अगर आप तब भी बैंका का पैसा नहीं लौटाते हैं तब बैंक आपके खाते को फ्रीज कर सकता है.
  3. इसके अलावा बैंक आपके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज भी करा सकता है. आपके खिलाफ अवैध तरीके से धन को जब्त करने की एफआईआर दर्ज हो सकती है.

Leave a Comment