‘संघर्ष बढ़ा तो उनकी खैर नहीं…’, लेबनान के गांवों पर हमलों के बीच हिज्बुल्लाह की इस्राइल को धमकी

बेरूत। इस्राइल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच चल रहे युद्ध पर हिज्बुल्लाह (Hezbollah) ने इस्राइल को कड़ी चेतावनी दी है। लेबनान के ईरान समर्थित आतंकी समूह के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि अगर युद्ध का विस्तार लेबनान सीमा तक हुआ तो इस्राइल को इसका गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ेगा। गौरतलब है कि पिछले साल सात अक्तूबर को दक्षिणी इस्राइल पर हमास के हमले के दौरान इस्राइल और हिज्बुल्लाह के बीच सीमा पर भी जमकर गोलीबारी हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस्राइल से सटे सीमावर्ती गावों पर भी बमबारी की थी। लेबनान में हिंसा में कम से कम 142 हिज्बुल्लाह आतंकी समेत 195 से अधिक लोगों ने जान गंवाई थी।

संघर्ष बढ़ा, तो समझो इस्राइल की खैर नहीं- हिज्बुल्लाह
हिज्बुल्लाह के नईम कासिम ने इस्राइल को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस्राइल संघर्ष बढ़ाने का फैसला करता है तो उसे करारा जवाब मिलेगा और चेहरे पर एक असली तमाचा मिलेगा। लेबनान सीमा पर स्थिरता की बहाली गाजा में आक्रामकता के खात्मे पर निर्भर है। साथ ही कहा कि दुश्मन को पता होना चाहिए कि हम तैयार बैठें हैं। आक्रमण की आशंका के बीच हम तैयार हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि इस्राइल-लेबनान सीमा के पास एक गांव केफर किला में इस्राइली वायुसेना ने चार घरों को निशाना बनाया। इस्राइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने केफ़र किला में हिज़्बुल्लाह निगरानी चौकियों और आतंकवादी बुनियादी ढांचे के खिलाफ हवाई हमले किए और तोपखाने और टैंक से गोलाबारी की।

इस्राइली हमलों ने कोई हताहत नहीं- हिज्बुल्लाह
वहीं केफर के मेयर हसन चिटे ने कहा कि संयोग से जब इस्राइली वायु सेना ने हमले में तबाह हुए घरों में कोई नहीं था। शुक्रवार को हिज्बुल्लाह ने तीन हमलों का दावा किया, जिसमें कई घर तबाह होने की बात क ही गई थी। बुधवार को इस्राइली सेना प्रमुख हरजी हलेवी ने कहा कि आने वाले महीनों में इस्राइल-हिज्बुल्लाह के बीच तनाव बढ़ने के आसार हैं।

Leave a Comment