CM योगी की बदमाशों को चेतावनी, अगर एक चौराहे पर बहन-बेटी को छेड़ा तो दूसरे पर पहुंचने से पहले पुलिस ढेर कर देगी

कानपुर । कानपुर औद्योगिक नगरी (Kanpur Industrial City) के रुप में विख्यात है और यहां से देश विदेश तक व्यापार होता है, लेकिन 70 से 80 के दशक में लोगों ने ध्यान नहीं दिया। इससे यहां का कारोबार कमजोर हुआ, अब केन्द्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार (government of double engine) होने से एक बार फिर कानपुर का कारोबार बढ़ रहा है। यही नहीं कानपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश (UP) के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। यह बातें शुक्रवार को कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीएसएसडी कालेज में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन में कही।

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था की सराहना की और पिछली सरकारों की कानून व्यवस्था पर तंज भी कसा। कहा कि पहले ऐसे शरारती तत्व रहते थे जो एक चौराहे पर किसी बहन-बेटी को छेड़ता थे और दूसरा चौराहे पर डकैती डालता था। वह लोग आज ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। अगर करने का प्रयास करेंगे तो अगले चौराहे पर पुलिस ढेर कर देगी। आज चौराहे सीसीटीवी कैमरे से लैस हैं। उन्हें दूसरे चौराहे पर पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया जाता है।


बंद हुआ सीसामऊ नाला

मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर ने अपने उद्योग के लिए पहचान बनाई। कुछ लोगों की नजरें कानपुर में रही और ये शहर दुर्व्यवस्था का शिकार हो गया। कानपुर की पहचान मोक्ष दायनी के रुप में बनी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद कानपुर आकार सीसामऊ नाला को बंद कराया। नाला को सेल्फी पॉइंट में बदल दिया गया। नमामि गंगे परिजोयजना का सबसे क्रिटिकल पॉइंट कानपुर था। यहां पर जो काम हुए या प्रयोग हुए उससे प्रयागराज में गंगा आचमन लायक हो गई है। यहां के विकास के लिए प्रधानमंत्री ने मेट्रो की सौगात दी, पहले फेस का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री ने किया और दूसरे व तीसरे फेस का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री जल्द कानपुर आएंगे।

कानपुर की बदल रही छवि

योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कानपुर की छवि बदलने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। नमामि गंगे, मेट्रो रेल, डिफेंस कॉरीडोर, स्मार्ट सिटी, डिफेंस कॉरिडोर आदि से कानपुर को बदला जा रहा है। इसके बाद प्रबुद्ध वर्ग से डॉक्टर, उद्यमी, शिक्षक समेत 51 लोगों को सम्मानित किया।

इन योजनाओं का किया लोकार्पण

कार्यक्रम में सीएम ने 387.59 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। पालिका स्टेडियम में बने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कारगिल पार्क में बोटिंग समेत 174.12 करोड़ की डेढ़ सौ परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके अलावा 213.47 करोड़ की 122 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।

12500 लाभार्थी हुए शामिल

प्रबुद्धजन सम्मेलन में 11 विभागों के 12 हजार 500 लाभार्थी को भी बुलाया गया है। इसमें स्वनिधि और आवास योजना के 5500, उज्जवला योजना के 2000 और कन्या विवाह सहायता योजना और मातृ शिशु के 1500 लाभार्थी पहुंचे हैं। एजेंसी/हिस

Leave a Comment