लाइट नहीं तो वोट नहीं के लगे पोस्टर

  • कॉलोनी को अवैध बताकर व्यवस्थाएं शून्य, सिर्फ वोटर शेष

विदिशा। विदिशा के अहमदपुर हांसुआ रोड पर स्थित सांई कालोनी के रहवासी पिछले डेढ़ दशक से मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। बिजली विभाग द्वारा इन्हें स्थायी मीटर देने के साथ बिजली तो दी गई, लेकिन मीटर कालोनी के बाहर लगे हैं। बिजली की सुव्यवस्थित मांग और अन्य समस्याओं के हल को लेकर वार्डवासियों ने चुनाव बहिष्कार के पोस्टर कालोनी में चस्पा कर दिए हैं। ऐलान कर बैनर चस्पा कर दिया : जानकारी के अनुसार निकाय चुनाव की सुगबुगाहट और प्रत्याशियों के प्रचार में उतरने के साथ शहरी क्षेत्र में रहवासियों की मांगे और उनका विरोध दिखाई देने लगा है। वार्ड नंबर 35 के अंतर्गत हांसुआ रोड स्थित सांई कालोनी के रहवासियों ने कालोनी के घरों, प्रवेश द्वार और अन्य जगह पर निकाय चुनाव के बहिष्कार को ऐलान करते हुए बैनर चस्पा किए हैं। जिसमें बिजली और अन्य समस्याओं को हल करने की मांग करते हुए इस बार वोट न देने की बात कही गई है। यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि पिछले करीब डेढ़ दशक से यहां निवास कर रहे है। सड़क की व्यवस्था नहीं है। बारिश के दौरान कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। बिजली विभाग ने हमें पक्के कनेक्शन भी दिए, मीटर भी दिए लेकिन मीटर कालोनी के बाहर रोड पर खंभो पर लटका दिए हैं। अन्य सुविधाओं की मांग नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन से की जाती है तो यह कहकर मामला खत्म कर दिया जाता है कि कालोनी अवैध है। रहवासियों का कहना है कि जब कालोनी अवैध है तब शासन की अन्य योजनाएं जैसे सीवेज आदि यहां क्यों डाली गर्ई।

फिलहाल कोई सूचना नहीं
बिजली कनेक्शन आधे अधूरे सही वह कैसे जारी कर दिए गए। सबसे अहम बात जब चुनाव होता है तब वोटर याद आते हैं तब कालोनी के रहवासी अवैध नहीं होते। चुनाव खत्म होते ही कालोंनी और रहवासी अवैध हो जाते हैं। हालांकि इस संबंध में अधिकारियों तक कोई सूचना फिलहाल नहीं पहुंची है।

Leave a Comment