हेलमेट न लगाने का जुर्माना नहीं भरना, तो आधा घंटा तख्ती लेकर खड़े रहो इंदौर ट्रैफिक पुलिस के साथ

कल बने सात सौ से ज्यादा हेलमेट के चालान… आज भी टीम तैनात

इंदौर। यातायात पुलिस हेलमेट (traffic police helmet) को लेकर अब कल (Tomorrow) से सख्त हो गई है। कल दो चौराहों (two intersections) पर सात सौ से ज्यादा चालान (invoice) हेलमेट के बनाए गए। आज भी 2 टीम सुबह (Morning) से सड़कों पर हैं। हेलमेट का चालान नहीं भरना चाह रहे लोगों को आधा घंटा तक यातायात पुलिस ने अपने साथ हेलमेट जागरूकता से जुड़ी तख्ती लेकर खड़ा कर रही है।

कल 20 से ज्यादा यातायातकर्मियों (traffic workers) की टीम ने 6 घंटे टावर चौराहा (Tower Square) और पलासिया चौराहा पर कार्रवाई की, जिसमें हेलमेट ना लगाकर दो पहिया वाहन चलाने वाले सात सौ से ज्यादा वाहन चालकों के चालान बनाए गए। आज भी आंकड़ा यहीं तक जाने की उम्मीद है।

ट्रैफिक डीसीपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि शहर में केवल दो स्थानों पर हम हेलमेट को लेकर कार्रवाई कर रहे है। उद्देश्य केवल चालान बनाना ही नहीं है। कोशिश कर रहे हैं कि लोगों की आदत में दो पहिया चलाते वक्त हेलमेट लगाना आ जाए, इसलिए कल जिन्होंने हेलमेट के चालान को भरने के लिए ना कहा उन्हें हमने आधा घंटा हेलमेट जागरूकता से जुड़ी तख्ती लेकर खड़ा किया, जिससे वो लोगों भी एक अच्छा संदेश दे सके।

Leave a Comment