विश्व हिंदू परिषद की महत्वपूर्ण बैठक इंदौर में

इंदौर। विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) मालवा प्रांत (Malwa Province) के प्रांत मंत्री विनोद शर्मा (Vinod Sharma) ने बताया कि, विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत की महत्वपूर्ण बैठक (important meeting) इस बार इंदौर (Indore) में आयोजित की जा रही है। बैठक दिनांक 9 मार्च दोपहर से 10 मार्च सायं तक चलेगी। बैठक का स्थान राम कृष्ण बाग (Ram Krishna Bagh) धार रोड़ (Dhar Road) इंदौर है।

बैठक में मालवा प्रांत के प्रांत अधिकारी, 8 विभागों के विभाग अधिकारी एवं 28 जिलों के जिला पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति, विशेष संपर्क विभाग, प्रचार प्रसार विभाग के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय सह संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे, केंद्रीय पालक अधिकारी अजय पारीक, नवीन प्रांत अध्यक्ष मुकेश जैन, नवीन प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र, भार्गव, निवर्तमान प्रान्त संगठन मंत्री नंददास डंडोतीया उपस्थित रहेंगे। प्रान्त मंत्री ने आगे कहा कि बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई जाएगी।

पिछले दिनों अयोध्या में संपन्न हुई केंद्रीय बैठक में पारित प्रस्तावों के जमीनी क्रियान्वयन के विषय में भी इस बैठक में योजना बनाई जाना सम्भावित है। जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रहित में शत प्रतिशत मतदान का प्रस्ताव शामिल है। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भी यह प्रस्ताव महत्वपूर्ण है।

Leave a Comment