बिहार में कांग्रेस को कमजोर करने में जुटे हैं प्रभारी भक्त चरण दास – महिला विधायक प्रतिमा कुमारी दास


पटना । बिहार में (In Bihar) कांग्रेस की महिला विधायक (Congreaa Female MLA) प्रतिमा कुमारी दास (Pratima Kumari Das) ने आरोप लगाया कि (Alleged that) प्रदेश प्रभारी (State In-charge) भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) कांग्रेस को कमजोर करने में जुटे हैं (Is Trying to Weaken the Congress) ।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी चाटुकारिता करने वालों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, जबकि कर्मठ और ईमानदार लोगों को साइड कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने कहा कि जो लोग भक्त चरण दास को खाना बनाकर खिलाते है और आगे पीछे करते हैं, वह उन्हीं को पार्टी की गतिविधि और जानकारी देते हैं।

उन्होंने कहा कि वे इसकी शिकायत आलाकमान से भी करेंगी। राजापाकर क्षेत्र की विधायक ने यहां तक कहा कि कभी उन्होंने पार्टी के हम जैसे विधायकों से समस्या सुनने के लिए बैठक तक नहीं बुलाई। उन्होंने इसकी शिकायत प्रदेश अध्यक्ष से करने के प्रधान पर कहा कि उन्हें सब मालूम है।

दरअसल, कांग्रेस की दिल्ली में होने वाली बैठक में दास को बुलाया नहीं गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में होने वाली बैठक की जानकारी तक नहीं दी गई। हालांकि बाद में यह बैठक रद्द कर दी गई। दास के इस बयान के बाद तय माना जा रहा है कि बिहार की सियासत में कुछ तेज हलचल होगी।

Leave a Comment