पद के बदले पद छीना, ममता ने सुवेंदु अधिकारी के पिता को पद से हटाया

हाल ही में बंगाल कि राजनीती ने नए ही मोड़ लिए है, ऐसे में पहले सुवेंदु अधिकारी द्वारा छोड़ा हुआ पार्टी पद अब उन्हें दूसरे रूप में भारी पड़ रहा है क्यूंकि ममता बनर्जी द्वारा सुवेंदु अधिकारी के पिता और TMC सांसद शिशिर अधिकारी को दीघा शंकरपुर विकास प्राधिकरण बोर्ड (DSDA) के चेयरमैन के पद से हटा दिया गया है। अब शिशिर अधिकारी की जगह अखिल गिरी को इस पद की जिम्मेदारी दी जाएगी।

ऐसा माना जा रहा है कि ये करना TMC के द्वारा उन नेताओ को प्रतिक्रिया देना है, जिन्होंने हाल ही मैं पार्टी का साथ छोड़ा है और जो दूसरी पार्टी में चले गए है ।

Leave a Comment