माकड़ोन में कांग्रेस के 8 और भाजपा के 4 बागी उम्मीदवार मैदान से हटे, 18 निर्दलीय लड़ेंगे

  • कांग्रेस से नंदकिशोर पालीवाल और भाजपा से यशवंत गामी निर्दलीय रूप से मैदान में डटे

माकड़ोन (मनीष शर्मा)। नगर सरकार को लेकर दोनों ही राजनैतिक दलों में घमासान चल रहा है। शह और मात के खेल के साथ ही भाजपा ओर कांग्रेस की आंतरिक कलह भी सतह पर आ गई है। आरंभ से ही बैठक व रायशुमारी से लेकर टिकट वितरण तक दोनों ही राजनैतिक दलों में ऊहापोह की स्थिति बनी रही। भाजपा और कांग्रेस में टिकिट के दावेदारों ने एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए जोर आजमाईश की लेकिन टिकट से वंचित असंतुष्ट कार्यकर्ता बागी होकर चुनाव लडऩे को तैयार हो गए। भाजपा और कांग्रेस में उपजे असंतोष को थामने का काम शुरू हुआ जिसमें कल नाम वापसी के अंतिम दिवस में भाजपा के 4 और कांग्रेस के 8 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं। नगर सरकार के चुनावों में अब 15 वार्डों के लिए कुल 48 उम्मीदवार मैदान में अपनी चुनावी नैय्या को पार लगाने के लिए जनता के बीच हैं जिसमें भाजपा और कांग्रेस के मिलाकर 30 प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 18 उम्मीदवार मैदान में डटकर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के लिए परेशानी का सबब बनने वाले हैं।

इन चुनावों में कांग्रेस से पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नंदकिशोर पालीवाल निर्दलीय, पूर्व परिषद अध्यक्ष कैलाश मालवीय, वर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष राजेश पाटीदार, युवा नेता कमल जाल, संजय पाटीदार, नितेष धाकड़ की प्रतिष्ठा दांव पर लगीं हुई है तो वहीं भाजपा से करण गुर्जर, होकम गामी, विकास पटेल, अर्जुन धाकड़, नवीन देवड़ा, तेजकरण सिसौदिया, गोकुल मिस्त्री के अलावा यशवंत गामी निर्दलीय के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण हो गया है। नगर में नाम वापसी की अंतिम तारीख के बाद राजनीति की चौसर पर भाजपा और कांग्रेस के नेता अपनी चाल चलने को तैयार हैं। पहले बेगाने नजर आने वाले नेता अब हमदर्द बनकर मतदाताओं का सर्मथन हासिल कर उम्मीदवार से लेकर पार्षद बनने का सफर तय करने की कोशिश करेंगे। सभी की मंजिल नगर परिषद में पहुंचने की हैं। लेकिन माकड़ोन नगर के मतदाता मौन रहकर अपना मंथन कर रहे हैं और आने वाले दिनों में चुनावी रंगत अपने पूरे शबाब पर होगी।

Leave a Comment