सुबह 4 बजे से अनवरत बारिश जारी

  • शिप्रा नदी का पानी आज रामघाट पर आ गया था

उज्जैन। सुबह 4 बजे से उज्जैन में बारिश हो रही है और बारिश का क्रम दोपहर 12 बजे तक अनवरत जारी था। करीब डेढ़ इंच बारिश इस दौरान हुई है और सभी जगह पानी भर गया है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि उज्जैन में अब तक की यह सबसे तेज बारिश है। सुबह 4 बजे से ही पानी गिर रहा है और कभी कम तो कभी तेज पानी बरस रहा है। शिप्रा नदी में भी बाढ़ की स्थिति बन रही है और जिस तरह से पानी गिर रहा है उसे देखकर लग नहीं रहा है कि शाम तक पानी खुलेगा। बारिश की छड़ी के कारण शहर के नदी नाले उफान पर आ गए। आज सुबह नगर निगम के कंट्रोल रूम पर आधा दर्जन शिकायतें आई। कई जगह लोगों के घरों में पानी घुस गया और आज बारिश के कारण सुबह स्कूलों में उपस्थिति कम थी तथा कई बच्चे स्कूल नहीं आए। शासकीय अधिकारी भी कल चुनाव से निपटे और आज महाकाल की सवारी में लगे हैं। इस कारण आज कार्यालय में सन्नाटा है। उज्जैन में अब तक 14 इंच बारिश हो चुकी है।

Leave a Comment