IND vs AFG: भारत को लगा पहला झटका, लगातार दूसरे मैच में जीरो पर आउट हुए रोहित शर्मा

इंदौर: भारतीय टीम और अफगानिस्तान (Indian team and Afghanistan) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसका दूसरा मैच आज इंदौर (Indore) में खेला जा रहा है. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तानी टीम ने 172 रन बनाए. अब यह मुकाबला और सीरीज जीतने के लिए भारतीय टीम के सामने 173 रनों का टारगेट है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार दूसरे मैच में जीरो पर आउट हुए हैं. ओवर की 5वीं बॉल पर फजलहक फारूकी ने रोहित को बोल्ड कर दिया. पहले मैच में वो 2 बॉल खेलकर रनआउट हुए थे. इस बार पहली ही बॉल पर गोल्डन डक के साथ क्लीन बोल्ड हुए.

इंदौर के मैदान पर अफगानिस्तानियों का बल्ला जमकर चला है. गुलबदीन नाइब ने 28 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. उन्होंने मैच में 35 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. इस दौरान 4 छक्के और 5 चौके जमाए. मुजीब उर रहमान ने 9 गेंदों पर 21 और करीम जनत ने 10 गेंदों पर 20 रन बनाए. 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. मेजबान टीम ने पहला मुकाबला 6 विकेट से मोहाली में जीता था.

Leave a Comment