IND vs AFG: जायसवाल और दुबे ने बल्ले से मचाई तबाही, भारत ने जीता दूसरा टी-20 मैच

इंदौर: भारतीय बल्लेबाजों (Indian batsmen) ने इंदौर (Indore) के मैदान धूम मचाते हुए अफगानिस्तान (afghanistan) को करारी शिकस्त दी है. भारतीय टीम (Indian team) ने उसे 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले (Second matches of T20 series) में 6 विकेट से मात दी. इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Indian team captained by Rohit Sharma) ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अब 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. जबकि पहला मैच मोहाली में हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों के बीच यह पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा रही है. ऐसे में भारतीय टीम के पास अब क्लीन स्वीप का मौका है.

इंदौर में खेल गए सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम को 173 रनों का टारगेट मिला था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 15.4 ओवरों में ही 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. इस मैच के हीरो यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे रहे. यशस्वी ने 27 और शिवम ने 22 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. मैच में यशस्वी ने 34 गेंदों पर 68 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान 6 छक्के और 5 चौके जमाए. जबकि शिवम ने 32 गेंदों पर 63 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान 4 छक्के और 5 चौके जमाए. इनके अलावा विराट कोहली ने 29 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए करीम जनत ने 2 विकेट लिए.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने यह मुकाबला जीतकर इतिहार रच दिया है. भारतीय टीम सबसे पहले सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया है. मगर इस जीत के साथ ही रोहित ने भी एक शानदार रिकॉर्ड के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है. दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक 41 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते हैं. इस तरह उन्होंने बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में धोनी (41) की बराबरी कर ली है. फिलहाल, अफगानिस्तान के असगर अफगान, पाकिस्तान के बाबर आजम और युगांडा के ब्रायन मसाबा ने बराबर 42 मैच जीते हैं.

इससे पहले इंदौर के मैदान पर अफगानिस्तानियों का बल्ला भी जमकर चला. गुलबदीन नाइब ने 28 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. उन्होंने मैच में 35 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. इस दौरान 4 छक्के और 5 चौके जमाए. मुजीब उर रहमान ने 9 गेंदों पर 21 और करीम जनत ने 10 गेंदों पर 20 रन बनाए. इसके बदौलत अफगान टीम ने 172 रन बनाए थे.

भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल को 2-2 सफलता मिली. एक विकेट शिवम दुबे ने झटका. बता दें कि सीरीज का पहला मैच जीतकर भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बनाई है. इस मैच के साथ विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की वापसी हुई. उन्होंने सीरीज का पहला मुकाबला नहीं खेला था. टीम में कोहली और यशस्वी की एंट्री के लिए 2 बड़े बदलाव किए गए. शुभमन गिल और तिलक वर्मा को बाहर किया गया.

Leave a Comment