Ind Vs Sa: भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, चोट के चलते ग्राउंड से बाहर हुआ ये दिग्‍ग्‍ज बॉलर

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ जारी सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. भारत (India) के प्राइम फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चोट के चलते ग्राउंड छोड़ना पड़ा. जसप्रीत बुमराह का बॉलिंग करते वक्त एंकल मुड़ गया था.

जसप्रीत बुमराह जिस वक्त पारी का 11वां ओवर डाल रहे थे, उसी वक्त फॉलो-थ्रू के दौरान उनका एंकल मुड़ गया. जसप्रीत बुमराह दर्द के मारे तुरंत ही ग्राउंड पर लेट गए. जिसके बाद भारतीय टीम के फीजियो तुरंत भागे-भागे ग्राउंड पर आए.

जसप्रीत बुमराह इसके बाद अपना ओवर पूरा नहीं कर पाए और मैदान छोड़कर चले गए. ड्रेसिंग रूम में भी जसप्रीत बुमराह दर्द से कराहते हुए नज़र आ रहे थे.


जसप्रीत बुमराह को लेकर बीसीसीआई की ओर से भी जानकारी दी गई है. बीसीसीआई (BCCI) ने बताया कि बुमराह के दाएं टखने में मोच आ गई है, फिलहाल मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. जसप्रीत बुमराह की जगह श्रेयस अय्यर फील्डिंग कर रहे हैं.

बता दें कि जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना टीम इंडिया (team india) के लिए बड़ा झटका हो सकता है. पहली पारी में बुमराह ने ही अफ्रीका को शुरुआती झटका दिया था. इसके अलावा साल 2018 के दौरे पर भी जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड शानदार रहा था.

आपको बता दें कि भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में 327 का स्कोर बनाया है. तीसरे दिन भारत ने 272-3 से शुरुआत की थी, लेकिन बाद में 49 रनों के भीतर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए. भारत की तरफ से उप-कप्तान केएल राहुल ने 123 रनों की पारी खेली.

Leave a Comment