IND vs SA : BCCI के कहने पर भी टीम में क्‍यों शामिल नहीं हुए विराट ? यह है कारण

नई दिल्‍ली । जब से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह वनडे टीम (ODI team) का नया कप्तान बनाया गया है, तब से ही यह माना जा रहा है कि विराट बीसीसीआई (BCCI) के इस फैसले से नाराज हैं। इसका कारण यह है कि विराट ने तीन महीने पहले टी-20 टीम (T20 team) की कप्तानी छोड़ने के बाद वनडे और टेस्ट में कप्तानी जारी रखने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन बीसीसीआई ने उनकी नहीं मानी। सोमवार को जब बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को मुंबई में जुटने के लिए कहा तो यहां विराट नहीं दिखे। इसको विराट की बोर्ड के प्रति नाराजगी की तरह देखा जा रहा था। लेकिन अब यह पूरा मामला स्पष्ट हो गया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ”विराट इस समय होम क्वारंटाइन में हैं, इसलिए वह मंगलवार को टीम इंडिया से जुड़ेंगे। विराट, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने बीसीसीआई से होम क्वारंटाइन का अनुरोध किया है, जिसे बोर्ड ने मंजूरी दे दी थी।” बता दें कि सोमवार को ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और जयंत यादव सहित अन्य सभी खिलाड़ी क्वारंटाइन में शामिल हुए थे।

26 दिसंबर से शुरू होगा भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा
भारतीय टीम अब तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है और ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी यह दौरा काफी अहम रहने वाला है। भारतीय टीम 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी जबकि दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से और तीसरा तथा आखिरी टेस्ट 11 जनवरी से खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का भी आयोजन किया जाएगा। विराट की कप्तानी में भारत ने हाल में न्यूजीलैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात दी, साथ ही एक बार फिर से टेस्ट में नंबर वन की कुर्सी हथियाई।

Leave a Comment