भारत-कनाडा: शर्तों में फिर थोड़ी नरमी, कनाडाई लोगों के लिए वीजा सेवाएं फिर से शुरू, चेक करें लिस्ट

नई दिल्‍ली (New Dehli) । खालिस्तानी (Khalistani)नेता हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या (the killing)को लेकर कनाडा ने भारत को दोषी (Guilty)ठहराया था। कनाडा के इस आरोप को भारत ने सिरे से नकार (denial)दिया और इस बयान को बेबुनियाद (baseless)बताया। तब से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गए हैं। कनाडाई लोगों के लिए भारत की तरफ से वीजा निलंबित कर दिया गया था। अब भारत ने वीजा के शर्तों में थोड़ी नरमी बरती है। भारत ने चुनिंदा श्रेणियों के लिए कनाडाई लोगों के लिए वीजा सेवाएं फिर से शुरू कर दी।

कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा है, “सुरक्षा स्थिति की गहन समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि 26 अक्टूबर, 2023 से चुनिंदा श्रेणियों के लिए वीजा सेवाओं को फिर से शुरू किया जाएगा। जिसमें प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा, और कॉन्फ्रेंस वीजा शामिल होंगे।”

विदेश मंत्री ने दिए थे संकेत

हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बात के संकेत दिए थे भारत कनाडा के लोगों को लिए वीजा कर सकता है। विदेश मंत्री ने कहा था कि अगर भारत को कनाडा में अपने राजनयिकों की सुरक्षा में प्रगति दिखती है, तो वह कनाडा के लोगों के लिए जल्द ही वीजा सर्विस शुरू कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारत के जरिए कुछ हफ्ते वीजा सर्विस को अस्थायी रूप से रोका गया। इसकी मुख्य वजह कनाडा में भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा की चिंता रही। कनाडा राजनयिकों को सुरक्षित वातावरण नहीं दे पाया, जो वियना संधि का उल्लंघन है।

मुश्किल दौर में कनाडा-भारत संबंध

दोनों देशों के बीच बढ़े राजनयिक तनाव के बीच भारत ने 21 सितंबर को कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी थीं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा इस साल जून में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाने के बाद तनाव पैदा हुआ। इसके बाद दोनों देशों द्वारा राजनयिकों को सीधे-सीधे निष्कासित कर दिया गया, जिससे तनाव और बढ़ गया।

Leave a Comment