इंडिगो ने निरस्त की गोवा फ्लाइट, यात्री परेशान

यात्रियों की कमी के चलते रायपुर से इंदौर आकर गोवा जाने वाले विमान को सीधे गोवा ले गई कंपनी

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport of Indore) पर कल दोपहर गोवा जाने के लिए पहुंचे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इंडिगो ने अपनी रायपुर से इंदौर और इंदौर से गोवा फ्लाइट (Raipur to Indore and Indore to Goa flights) को निरस्त कर दिया। इसके बजाए कंपनी ने अपने विमान को रायपुर से सीधे गोवा भेज दिया।

विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयर लाइंस की फ्लाइट (6ई-6219) रायपुर से 11.20 बजे इंदौर आकर दोपहर 12.25 बजे गोवा जाती है, लेकिन कल कंपनी ने इन दोनों ही उड़ानों को निरस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों ही रूट्स पर यात्रियों की कमी के चलते कंपनी का विमान रायपुर से सीधे गोवा चला गया। इसके कारण रायपुर से इंदौर आने वाले और इंदौर से गोवा जाने वाले यात्री परेशान होते रहे। कंपनी ने यात्रियों को रिफंड और रिबुकिंग का विकल्प दिया। कंपनी इससे पहले भी कई बार अपनी उड़ानें निरस्त कर चुकी है।  कल रात को लखनऊ से इंदौर आकर अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट भी पौने दो घंटे लेट रही। इंडिगो की ही यह फ्लाइट रात 9.40 बजे लखनऊ से इंदौर आकर 10 बजे अहमदाबाद जाती है, लेकिन कल यह फ्लाइट लखनऊ से 10.47 बजे इंदौर पहुंची और 11.43 बजे इंदौर से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई।

Leave a Comment