Indore Assembly Election Voting: इंदौर की विधानसभा सीटों पर 3 बजे तक 54.89% मतदान हुआ

इंदौर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान (Vote) आज यानी 17 नवंबर को सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। इस चुनाव (Election) में 2 हजार 533 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनकी किस्मत का फैसला प्रदेश के 5 करोड़ 60 लाख 58 हजार 521 मतदाता करेंगे। वोटिंग शाम छह बजे तक होगी। रिपोर्ट के अनुसार इंदौर (Indore) में वोट डालने के लिए लोगों में अलग ही जुनून दिख रहा है, दोपहर 3 बजे तक 54.89% मतदाताओं ने पोलिंग बूथ पर अपना मत डाल चुके है।

लिस्ट कुछ इस प्रकार है..

  • इंदौर-1: 52.63%
  • इंदौर-2: 51.49%
  • इंदौर-3: 52.19%
  • इंदौर-4: 20.21%
  • इंदौर-5: 52.69%
  • राऊ: 52.59%
  • सांवेर: 61.10%
  • देपालपुर: 62.30%
  • महू: 57.78%

Leave a Comment