इंदौर बावड़ी हादसा: दुर्घटना पर जानकारी और पीड़ित परिवारों के लिए कंट्रोल रूम गठित

इंदौर। इंदौर (Indore) के स्नेह नगर स्थित श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर (Shri Beleshwar Mahadev Temple) की बावड़ी धंसने की घटना में मृतकों की संख्या 14 पर पहुंच गई है। 19 लोगों का रेस्क्यू (rescue) किया गया था, जिनमें से तीन को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। एप्पल अस्पताल (Apple Hospital) में भर्ती घायलों में से 2 की हालत गंभीर है। बाकी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

दोपहर तकरीबन 12 बजे हुई इस घटना के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे के बाद मंदिर के अंदर मौजूद लोगों को बाहर कर दिया गया था। इन सबके बीच इंदौर कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी ने मंदिर दुर्घटना में घायलों और लापता व्यक्तियों की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम गठित किया है। इसका टेलीफ़ोन नंबर 0731 – 2535555 लैंडलाइन कंट्रोल रूम जीतू शर्मा है।

Leave a Comment