ट्रेन को मिल रहे अच्छे ट्रैफिक के मद्देनजर लिया फैसला
इंदौर। पश्चिम रेलवे इंदौर-भिवानी-इंदौर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन (Special Train) को अब सप्ताह में दो के बजाय तीन दिन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन को अच्छा ट्रैफिक मिल रहा है और इसकी सभी श्रेणियों में वेटिंग मिल रही है, जिससे इस ट्रेन को एक दिन और चलाने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे जनसंपर्क विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 09325 इंदौर-भिवानी स्पेशल ट्रेन अब तक इंदौर से हर सोमवार और शुक्रवार को चलती है, लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए इसे 7 जून से यह ट्रेन हर बुधवार को भी चला करेगी। इसी तरह 09326 भिवानी-इंदौर स्पेशल ट्रेन अब तक भिवानी से हर मंगलवार और शनिवार को चलती है, लेकिन 8 जून से यह ट्रेन हर गुरुवार को भी चला करेगी। इंदौर से इस समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 30 जून और भिवानी से 1 जुलाई तक होना है। इंदौर-भिवानी स्पेशल ट्रेन तय दिनों में इंदौर से रात 7.20 बजे चलती है और अगले दिन दोपहर 1.05 बजे भिवानी पहुंचती है।
वापसी में यह ट्रेन भिवानी से तय दिनों में दोपहर 2.50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.30 बजे इंदौर आती है। यह ट्रेन फतेहाबाद, बडऩगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, नसीराबाद, अजमेर, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी और चरखी दादरी होते हुए भिवानी का सफर तय करती है।
12 जून के पहले जगह नहीं
इंदौर-भिवानी स्पेशल ट्रेन में 12 जून से पहले किसी भी श्रेणी में कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है। ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर श्रेणी के कोच लगते हैं। 5 जून को इंदौर से जाने वाली भिवानी स्पेशल की थर्ड एसी और स्लीपर श्रेणी में वेटिंग है, जबकि सेकंड एसी में आरएसी है। 9 जून को जाने वाली ट्रेन की दोनों एसी श्रेणी में वेटिंग और स्लीपर श्रेणी में आरएसी टिकट उपलब्ध हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved