इंदौर: परदेशीपुरा इलाके में मिला पुलिसकर्मी का शव, डीसीपी बंगले पर था पदस्थ

इंदौर। शहर के परदेशीपुरा क्षेत्र में पुलिसकर्मी की लाश मिली है। उसका नाम अशोक बोडाना ​​​​​​बताया जा रहा है। अशोक डीसीपी ट्रैफ़िक (डीआईजी) मनीष अग्रवाल की गाड़ी चलाता था। शुक्रवार शाम गाड़ी रिपेयर के लिए देने गए थे। गाड़ी छोड़ने के बाद उनका पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मोबाइल की अंतिम लोकेशन निकाली तो एलआईजी चौराहे की मिली। लोकेशन के आधार पर एमआईजी थाना में गुमशुदगी दर्ज करवा दी गई। शनिवार सुबह अशोक का सुभाष नगर में सड़क किनारे शव मिला। उनका मोबाइल गायब है। टीआई के मुताबिक, शरीर पर चोट के निशान नहीं है। साइलेंट अटैक भी हो सकता है। शव का पीएम करवाया जा रहा है।

बेटे ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

अफसर के बंगले पर ड्यूटी करने वाले एक पुलिसकर्मी का शव एक शौचालय के पास मिला। कल शाम को वह ड्यूटी करने के बाद खराब बाइक सुधारने के लिए गया था। इसके बाद लापता हो गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पस्ट होगा कि मामला हत्या, आत्महत्या या फिर सामान्य मौत का है। अभी उसका मोबाइल नहीं मिला है।

ट्रैफिक डीसीपी मनीष अग्रवाल के बंगले पर ड्यूटी देने वाले देवास निवासी पुलिसकर्मी के बेटे ने एमआईजी थाने में रिपोर्ट लिखाई है कि उसके पिता अशोक बोड़ाना रोज ड्यूटी पर निकलते थे। इसके बाद शाम 7 बजे रोज घर आ जाते थे, लेकिन वे कल रात 9 बजे तक घर नहीं पहुंचे। इसके बाद बोड़ाना के बेटे ने पिता के दोस्त को फोन लगाया और पिता के बारे में पूछा तो पता चला कि ड्यूटी खत्म करने के बाद वह गाड़ी सुधराने के लिए एक गैरेज गए थे। गैरेज में गाड़ी खड़ी कर मालवा मिल की तरफ गए हैं। बाद में सुभाष नगर शौचालय के पास उनका शव मिला। हालांकि शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Leave a Comment