अप्रैल से फिर बढ़ेगा इंदौर-देवास हाईवे का टोल टैक्स

  • नेशनल हाईवे अगले महीने भेजेगे प्रस्ताव

इंदौर। इंदौर बायपास और इंदौर-देवास नेशनल हाईवे का टोल टैक्स अप्रैल से फिर बढ़ाया जाएगा। इसके लिए नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) की स्थानीय यूनिट मार्च में प्रस्ताव मंजूरी के लिए मुख्यालय को भेजेगी। यह बढ़ोतरी दोनों टोल प्लाजा पर लागू होगी। इंदौर-देवास हाईवे का मुख्य टोल प्लाजा बायपास के मांगलिया जंक्शन के पास है, जबकि दूसरा टोल प्लाजा शहरी एबी रोड पर बना है। इंदौर बायपास से होकर देवास तरफ आने-जाने वाले वाहनों से ज्यादा टोल टैक्स वसूला जाता है और इंदौर शहर से पुराने एबी रोड होते हुए देवास आने-जाने वाले वाहनों से कम टोल टैक्स वसूला जाता है। हर साल नियमानुसार एनएचएआई अप्रैल से टोल टैक्स में बढ़ोतरी करता है।

रखरखाव भी एनएचएआई कर रहा- बायपास का निर्माण करने वाली कंपनी को एनएचएआई पहले ही हटा चुका है और अब इंदौर-देवास हाईवे और बायपास का रखरखाव भी एनएचएआई ही कर रहा है। अथॉरिटी ने टोल वसूली का अधिकार भी टेंडर के जरिए एक कंपनी को दे दिया है, जो हर महीने तय राशि एनएचएआई को देती है।

Leave a Comment