INDORE : ड्रंक एंड ड्राइव, दो लोगों पर गाड़ी चढ़ाई

इंदौर। देर रात को नशे में धुत कार सवारों ने दो बाइक सवारों पर गाड़ी चढ़ा दी। इनमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है। कार सवार मौके का फायदा उठाकर भाग गए।
रात साढ़े 12 बजे गीता भवन चौराहे पर दो लोग घायल पड़े थे। पुलिस की एफआरबी इन्हें उपचार के लिए तत्काल अस्पताल लेकर पहुंची। एक घायल का नाम अमरदीप सिलावट पिता बुद्धू निवासी बख्तावरराम नगर है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटनास्थल पर दो क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल भी मिली हैं, जिनमें से एक गाड़ी राजेश कुमावत निवासी शांति विहार के नाम रजिस्टर्ड है, जबकि दूसरी जूना रिसाला के फरजाना के नाम से है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक मर्सिडीज कार लहराते हुए यहां से गुजरी और बाइक सवारों को टक्कर मारी। इसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर कार चालकों की तलाश कर रही है। वहीं एक घायल, जिसकी पहचान नहीं हुई, उसके भी घरवालों के बारे में जानकारी जुटा रही है। फिलहाल बाइक के रजिस्टर्ड नंबरों पर दर्ज पतों पर पुलिस को रवाना किया गया है।

Leave a Comment