इंदौर को मिली दो और समर स्पेशल ट्रेन

महू-इंदौर-पटना और इंदौर-नई दिल्ली के बीच मिली सुविधा

इंदौर। पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने गर्मी के सीजन में इंदौर (Indore) को दो और स्पेशल ट्रेन (Special Train) की सौगात दी है। ये ट्रेन महू-इंदौर-पटना और इंदौर-नई दिल्ली रूट पर चलाई जाएंगी। पटना स्पेशल सप्ताह में एक और नई दिल्ली स्पेशल सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी। इंदौर से पटना स्पेशल हर गुरुवार और नई दिल्ली स्पेशल शुक्रवार और रविवार को चलेगी।

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 09343 महू-इंदौर-पटना स्पेशल महू 18, 25 अप्रैल, 2, 9, 16, 23, 30 मई, 6, 13, 20 और 27 जून को शाम 6.25 बजे चलकर अगले दिन शुक्रवार शाम 6.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 09344 पटना-इंदौर-महू स्पेशल ट्रेन 19, 26 अप्रैल, 3, 10, 17, 24, 31 मई, 7, 14, 21 और 28 जून को रात 9.30 बजे चलकर शनिवार रात 11.10 बजे इंदौर आएगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन फतेहाबाद, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदारामनगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, सतना, माणिकपुर, दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा और दानापुर आदि स्टेशनों पर रुकेगी।

19 अप्रैल से चलेगी नई दिल्ली स्पेशल
रेलवे द्वारा घोषित की गई इंदौर-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 19, 21, 26, 28 अप्रैल, 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 24, 26, 31 मई, 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24 और 29 जून को इंदौर से शाम पांच बजे चलकर अगले दिन सुबह 4.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली से 20, 22, 27, 29 अप्रैल, 4, 6, 11, 13, 18, 20, 25, 27 मई, 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24 और 29 जून को सुबह 7.30 बजे चलकर रात 8.15 बजे इंदौर आ जाएगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, रामगंजमंडी, कोटा, मथुरा और पलवल आदि स्टेशनों पर ठहरेगी।

Leave a Comment