इंदौर: रिवर्स आ रही जेसीबी दो साल के बच्चे पर चढ़ी, पोटली में ले जाना पड़ा शव

  • कॉलोनी में सडक़ निर्माण के दौरान हादसा…
  • गुस्साए परिजन ने जेसीबी में की तोडफ़ोड़, स्काय सिटी में हुई घटना

इन्दौर। निर्माणाधीन कॉलोनी में सडक़ निर्माण का काम कर रही जेसीबी के चालक ने जेसीबी रिवर्स करने के दौरान दो साल के एक बच्चे को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि बच्चे के शव के चिथड़े उड़ गए। उसे पोटली में भरकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाना पड़ा। बच्चे के गुस्साए परिजन ने जेसीबी के कांच फोड़ दिए।

ओमेक्स सिटी के अंदर स्काय सिटी में सडक़ों का निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान वहां काम करने वाले माली सुनील सहिते निवासी काटकूट (खरगोन) का दो साल का बेटा यतीन सडक़ पर खेल रहा था। जेसीबी चालक जेसीबी को रिवर्स ला रहा था और पीछे खेल रहे यतीन पर जेसीबी चढ़ा दी, जिससे उसका शव क्षत-विक्षत हो गया। जैसे ही यतीन के परिजन ने घटना को देखी तो उन्होंने आपा खो दिया और जेसीबी के कांच फोड़ दिए।

दो थानों की पुलिस पहुंची
घटना के बाद मौके पर पहले कनाडिय़ा थाने की पुलिस पहुंची तो पता चला कि यह लसूडिय़ा थाने का मामला है। इसके बाद लसूडिय़ा पुलिस को बुलाया गया। दोनों थानों की पुलिस एक दूसरे-पर टालते हुए कहने लगी कि यह हादसा हमारे यहां नहीं हुआ।

बिखरी लाश पर तोड़बट्टे का खेल
खबर है कि बच्चे की मौत के बाद कॉलोनाइजरों के कर्मचारी उसके माता-पिता को गुस्सा शांत करने के लिए रुपयों का लालच देने लगे। यहां तक कि मामले को रफा-दफा कराने के लिए उसकी लाश को बिना पोस्टमार्टम के ही ले जाने का कहने लगे।

Leave a Comment