इंदौर: साकेत झोन पर PM मोदी का भाषण सुनने कोई नहीं पहुंचा, कुर्सियां दिखी खाली

इंदौर। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल आए थे। उनका यह 27 जून को होना था, पर बारिश के कारण निरस्त हो गया था। आज के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के सीधे प्रसारण की तैयारी नगर निगम ने कई जगह की थी। कुछ जगह तो लोगों ने नरेंद्र मोदी का भाषण सुना, पर इंदौर के साकेत झोन पर नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने कोई नहीं पहुंचा।

यहां लगाई गई सारी कुर्सियां ही आखिरी तक खाली पड़ी रही। सिर्फ 4-5 पार्षद ही प्रधानमंत्री का भाषण सुनने पहुंचे। जबकि, इस आयोजन के लिए पार्षदों ने लोगों को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया था। यह भी प्रचारित किया गया था कि यहां लाडली बहना योजना और आयुष्मान योजना के फॉर्म मिलेंगे और भरे भी जाएंगे। लेकिन, इस लालच में भी कोई नहीं आया और नरेंद्र मोदी खाली कुर्सियों के सामने बोलते नजर आए।

Leave a Comment