जापानी बुखार की वैक्सीन लगाने में इंदौर नम्बर वन

एक लाख से ज्यादा नाबालिगों को टीका लगाकर मध्यप्रदेश में हम सबसे आगे

इन्दौर से पिछड़ गए भोपाल, सागर, नर्मदापुरम

इंदौर। जापानी बुखार को जड़ से खत्म करने के लिए टीकाकरण के मामले में अपना इंदौर, भोपाल सहित अन्य शहरों को पीछे छोड़ते हुए मध्यप्रदेश में नम्बर बन गया है। इंदौर में अभी तक लगभग एक माह में 1 लाख से ज्यादा नाबालिग बच्चों को टीका लगाया जा चुका है।

जिला स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण अधिकारी तरुण गुप्ता ने बताया कि पिछले माह 27 फरवरी से मध्यप्रदेश के 4 जिलों में नाबालिगों को टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। अभी तक 1 साल से लेकर 15 साल के 1 लाख 17 हजार 81 नाबालिग बच्चों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। टीकाकरण के मामले में इंदौर शहर भोपाल, सागर, नर्मदापुरम जिलों से आगे निकल गया है। मध्यप्रदेश के 4 जिलों में चल रहे टीकाकरण की स्थिति 28 मार्च तक इस प्रकार है।

शहर………………………टीकाकरण
इंदौर……………………1,17,081
भोपाल…………………072039
सागर…………………..089861
नर्मदापुरम……………..071586

परीक्षा के बाद फिर शुरू करेंगे
इंदौर जिले में 12 लाख 35 हजार नाबालिग बच्चों को वैक्सीन लगाना है। फरवरी-मार्च माह में स्कूली परीक्षाओं का दौर चलता है। परीक्षा खत्म होने के बाद टीकारण और तेजी से किया जाएगा।

Leave a Comment