इंदौर: एक बार फिर बॉम्बे अस्पताल से चोइथराम अस्पताल तक बनाया जाएगा ग्रीन कॉरिडोर

इंदौर। अंगदान (organ donation) में सबसे आगे रहने वाले इंदौर (Indore) शहर में आज लगभग दोपहर 12:30 बजे से बॉम्बे हॉस्पिटल (Bombay Hospital) से ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा, जो बॉम्बे हॉस्पिटल से शुरु होकर सत्यसाँई चौराहा, विजयनगर चौराहा, रसोमा चौराहा, एमआर 09 चौराहा, एलआईजी चौराहा, इण्डस्ट्रीज हाउस तिराहा, पलासिया तिराहा, पलासिया चौराहा, गीताभवन चौराहा, व्हाईट चर्च चौराहा, जीपीओ चौराहा इंदिरा प्रतिमा चौराहा, नवलखा चौराहा होते हुए चोइथराम अस्पताल तक होगा।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात प्रबंधन महानगर इंदौर मनीष कुमार अग्रवाल ने ग्रीन कॉरिडोर के दौरान पायलट वाहन, एंबुलेंस के सुगम यातायात के लिए दिशा निर्देश दिए हैं। इस दौरान बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु 80 से अधिक यातायात प्रबंधन पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी सुगम यातायात प्रदान करने में लगाए गए हैं। वाहन चालकों से भी अनुरोध है कि ग्रीन कॉरिडोर व्यवस्था में सहयोग करें।

Leave a Comment