INDORE : पालतू कुत्ते की मौत से हताश पत्नी का दु:ख देखा नहीं गया, पति ने कर ली आत्महत्या

इंदौर। मायके में पालतू श्वान (Pet dog) बीमार हुआ तो पत्नी दु:खी रहने लगी। पत्नी (wife) का यह दु:ख शिक्षक पति (husband) से देखा नहीं गया और उसने फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली।

बजरंग नगर ( Bajrang Nagar) के 26 वर्षीय युवराज पिता विक्रम को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। उसे अस्पताल (hospital) लाने वालों ने बताया कि युवराज की आठ माह पहले शादी हुई थी। होली (Holi) के त्योहार के चलते उसकी पत्नी मायके चली गई थी। दो दिन पहले ही वह लौटी। मायके में एक पालतू श्वान की मौत के बाद वह दु:खी रहने लगी। एक दिन उसने खाना-पीना भी नहीं लिया। वह घर में कहती रहती थी कि कुत्ते की जगह उसकी मौत हो जाती। इसके बाद युवराज डिप्रेशन (depression) में चला गया और यह कदम उठा लिया।

Leave a Comment