विश्व विकलांग दिवस की पूर्व संध्या पर इंदौर यातायात पुलिस की पहल

  • मूक बधिर बच्चों को सुरक्षा के लिए D लिखी जैकेट्स और टी शर्ट दिए

इंदौर। विश्व विकलांग दिवस (World Disabled Day) की पूर्व संध्या इंदौर यातायात पुलिस (Indore Traffic Police) ने एक पहल की शुरुआत की है। आज शाम 4 बजे सेल्फी पॉइंट पलासिया चौराहा (Palasia Square) पर यातायात प्रबंधन पुलिस ने आनंद सर्विस सोसायटी (Anand Service Society) के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया। यातायात पुलिस ने 70 से ज्यादा मूक बधिर बच्चों के लिए D आकार की टी-शर्ट, जर्किन भेंट की। ये टी शर्ट और जर्किन बच्चों की सुरक्षा का काम करेगी। टी शर्ट, जर्किन के पीछे D आकार बना है, जिसमें कान का चिन्ह भी बनाया गया है। ये जनसामान्य को बताएगा कि इसे पहनने वाला बच्चा बोलने और सुनने में सक्षम नहीं है। ऐसे में अपने वाहन चलाते समय ध्यान रखे।

डीसीपी ट्रेफिक महेशचंद जैन ने बताया कि देश में कई मूक बधिर सड़क दुर्घटनाओं के शिकार होते है I ये एक पहल इसे रोकने की दिशा में काम करेगी। संस्था प्रमुख ज्ञानेंद्र पुरोहित की मौजूदगी में बच्चों को ये जैकेट्स और टी शर्ट प्रदान की गई। इस दौरान यातायात टीम से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार पाटीदार, सहायक पुलिस आयुक्त अरविंद तिवारी, सहायक पुलिस आयुक्त बसंत कुमार कौल, सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह चौहान सहित अन्य यातायातकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment