इंदौर: वेस्ट टू आर्ट के तहत 5 हजार कतरन से बनाई कलाकृति 

  • कलाकार सुनिल व्यास द्वारा आयुक्त महोदय को सौपी कलाकृति 
इंदौर (Indore)। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के साथ ही इंदौर के कलाकार श्री सुनिल व्यास द्वारा वेस्ट टू आर्ट पर आधारित वेस्ट जिंस और कपडो की 5 हजार कतरनो की कटिंग से निगमायुक्त हर्षिका सिंह का 2 बाय 3.5 फीट साइज का 15 दिन में पोर्टेड बनाया जाकर, आज कलाकार श्री सुनिल व्यास द्वारा निगमायुक्त हर्षिका सिंह को सौंपी गई, साथ ही निगमायुक्त द्वारा व्यास की अन्य कलाकृतियों का भी अवलोकन करते हुए, वेस्ट के माध्यम से कि गई आकर्षक कलाकृतियांे की प्रशंसा की गई।  विदित हो कि कलाकार श्री व्यास द्वारा वेस्ट टू आर्ट के माध्यम से विभिन्न राजनेता व अधिकारियो को उनके पोर्टेड फोटो भेंट किय जा चुके है।

Leave a Comment