बमों के धमाकों से गूंजा इंद्रा नगर

  • पुराने विवाद को लेकर बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

जबलपुर। रांझी थानातंर्गत इंद्रा नगर रैदास मंदिर के समीप बीती देररात कुछ बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक के घर के साथ-साथ आसपास के घरों पर सुअरमार बमों से हमला कर दिया। बदमाशों ने करीब आधा दर्जन से अधिक बम चलाये, जिसके धमाकों से लोगों में दहशत फैल गई। आसपास के लोग जब घरों से बाहर निकले तो आरोपी मौके से फरार हो गये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस ने बताया कि दीपक चौधरी उम्र 16 वर्ष निवासी रैदास मंदिर के पास इं्रद्रानगर ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि कक्षा 12 वीं में पढ़ाई करता है। बीती रात लगभग 9-30 बजे अमन मिश्रा हैली पॉल, विशाल पैंडा, अभी रजक से उसका विवाद हुआ था।

उसी बात को लेकर रात लगभग 2-20 बजे वह अपने परिवार के साथ सो रहा था। उसी समय आंगन में दरवाजे के पास बम फूटने की आवाज आयी तो वह और उसके पिता विजय चौधरी एवं मनोज चौधरी एवं बबलू कुंडे एवं अन्य लोग जाग गये। जब बाहर निकलकर देखे तो आंगन में धुंआ छाया हुआ था। आंगन के गेट के पास हैली पॉल, विशाल पैंडा एवं अमन मिश्रा तथा अन्य लोग खड़े थे। जो कि उसे देखकर सभी भाग गये। उसने चैक किया तो उसके घर की दीवार पर, छत में, आंगन में तथा पड़ोसी मनबहादुर थापा के यहंा बम फूटे थे। आंगन के पास 2 फटे हुये बम के टुकड़े एवं 2 साबूत बम पड़े हैं। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Leave a Comment