LOC पर बढ़ी घुसपैठ, स्थिति नियंत्रण में, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाबः सेना प्रमुख

नई दिल्ली (New Delhi)। सेना प्रमुख मनोज पांडे (Army Chief Manoj Pandey) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पश्चिमी सीमाओं (Western borders) पर स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में कई इलाकों में आतंकी गतिविधियां बढ़ी (terrorist activities increased) हैं। यह चिंताजनक है। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम के बावजूद घुसपैठ की कोशिशें लगातार हो रही हैं। इससे साफ है कि सीमापार अभी भी आतंकवाद का गढ़ बना हुआ है। हमारी सेना हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

76वें सेना दिवस पर लोगों को संबोधित करते हुए सेनाध्यक्ष ने कहा कि सेना ने उत्तरी सीमाओं पर अपनी क्षमताओं को विकसित करने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। आधुनिक उपकरणों का आयात किया है। इसमें नई तकनीक से लैस हथियार भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, हमारी प्राथमिकता आधुनिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।

देश से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने में जुटे…जनरल पांडे ने कहा, जम्मू-कश्मीर के इलाकों में सुरक्षा बलों के लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप हिंसा में उल्लेखनीय कमी आई है। हम सभी के साथ मिलकर देश से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम कर रहे हैं।

Leave a Comment