अपराध की आशंका हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें

  • पुलिस ने जागरूकता के बांटे पम्पलेट, छात्रोंओं को दी जानकारी
  • बालिकाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध, गुड टच बेड टच को लेकर स्कूली छात्राओं को किया जागरूक

सिरोंज। आजकल छोटी बच्चियों व बालिकाओं के प्रति अपराध और दुव्र्यवहार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। उनको इन घटनाओं के खिलाफ सचेत रहने के गुण सिरोंज थाने की महिला पुलिस ने बताए।

चलचित्र दिखाए
शुक्रवार को 11 बजे थाना सिरोंज की महिला हेल्ड डेस्क प्रभारी स्मिता जैसवार, खुशबू व सोनम जैन शासकीय बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंची। जहां मौजूद छात्राओं व महिला शिक्षिकाओं को मानव दुव्र्यवहार के प्रति जागरूक किया। गुड-टच, बेड-टच, बाल श्रम, मानव दुव्र्यवहार पर आधारित चलचित्र दिखाएं व अपराध संबंधी जानकारी दी।

पुलिस को सूचना दें
इससे संबंधित पेम्पलेट बांटे गए। महिला पुलिस स्टाफ ने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। अपराध की कोई भी आशंका हो तो तुरंत नजदीकी पुलिस पर्सन को सूचना दें। डरे नहीं बल्कि सूझबूझ से काम लें। सभी की सजगता व जागरूकता से ही समाज में अपराधों पर लगाम लग सकेगी। स्कूल स्टाफ ने भी इस पहल के लिए महिला पुलिस बल का धन्यवाद किया।

 

Leave a Comment