किसानो के साथ अन्याय कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे – किसान नेता राकेश टिकैत


नई दिल्ली । किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer Leader Rakesh Tikait) ने कहा, किसानो के साथ अन्याय (Injustice towards Farmers) कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे (Will Not Tolerate at all) ।

किसानो के दिल्ली चलो आंदोलन पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, देश में बड़ी पूंजीवादी कंपनियां हैं। उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी बना ली है और इस देश पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में दिक्कते आएंगी ही… अगर उनके(किसान) साथ कोई अन्याय हुआ। सरकार ने उनके लिए कोई दिक्कत पैदा की तो न वो किसान हमसे ज्यादा दूर हैं और न दिल्ली हमसे ज्यादा दूर है ।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, जब देश का विपक्ष कमजोर होता है तो देश में तानाशाहों का जन्म होता है। सब राजनीतिक पार्टियां एक हैं। सत्ता वाले भी और विपक्ष वाले भी। ये अपनी सरकार बचाएं। जब देश का राजा ही ये कह रहा है कि हम 400 सीट जीतेंगे तो फिर देश में चुनाव की जरूरत कहां रह गई?आप इसी चुनाव का नवीकरण कर लीजिए। आप क्यों देश को पागल बना रहे हैं।

किसान अपनी प्रमुख मांगों में से एक के रूप में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून की मांग कर रहे हैं। मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए हरियाणा की सभी सीमाओं पर भारी सुरक्षा तैनात है और नाकेबंदी की गई है।

Leave a Comment