स्कूलों में नवाचार… अब क्रिसमस के बाद छुट्टियां खत्म

सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक

इन्दौर। सरकारी स्कूलों में साल के आखिर में क्रिसमस के बाद अवकाश दिया जाता रहा है, लेकिन इस बार शिक्षा विभाग की ओर से नई व्यवस्था शीतकालीन अवकाश को लेकर की गई है, जिसमें क्रिसमस के बाद होने वाले अवकाश को आगे बढ़ा दिया गया है। अब क्रिसमस के बाद 30 दिसंबर तक स्कूल लगेंगे और 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।

स्कूलों में क्रिसमस उत्सव को लेकर इस बार उत्साह कमजोर नजर आ रहा है। बच्चों को सांता भी नहीं बनाया जा रहा है। खासकर निजी स्कूलों में विद्यार्थियों को लेकर इस प्रकार के कल्चरल प्रोग्राम आयोजित नहीं हुए हैं, जिसके पीछे स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश को जोडक़र देखा जा रहा है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में क्रिसमस, यानि 25 दिसंबर के बाद लगने वाले शीतकालीन अवकाश को पहली बार आगे बढ़ा दिया गया है । स्कूल शिक्षा विभाग के उपसचिव प्रेमेंद्र सिंह के निर्देश अनुसार सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक करने के निर्देश जारी किए गए थे। इसलिए स्कूलों में भी क्रिसमस को लेकर कुछ खास तैयारी और बच्चों की कल्चरल एक्टिविटी अभी नहीं कराई गई, वहीं शहर के नामी निजी स्कूलों में भी अभिभावकों से प्रबंधन में इस बारे में स्पष्ट कह दिया था कि इस बार क्रिसमस उत्सव नहीं मनाया जाएगा। स्कूलों में क्रिसमस का अवकाश सिर्फ एक दिन का रहेगा।

हिंदूवादी संगठन खुश… सराहना
शिक्षा विभाग की ओर से क्रिसमस के बाद स्कूलों की छुट्टियां खत्म की गई है। इस पर हिंदूवादी संगठनों ने खुशी जाहिर की है। इनका कहना है कि सनातन संस्कृति में तीज त्योहार को बढ़ावा मिलना चाहिए। प्रेरणादायक ऋषि-मुनि की जीवनी को स्कूलों में पढ़ाना चाहिए। पाश्चात्य संस्कृति से हमारे जीवन में संस्कार नष्ट हो रहे हैं, जिसका परिणाम भी हम देख रहे हैं। बच्चे माता-पिता और परिवार से लगातार दूर हो रहे हैं। शिक्षा विभाग ने जो निर्णय लिया है, वह सराहनीय है। सवा महीने बाद हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। बच्चों की पढ़ाई के लिए सीमित समय बचा है। ऐसे में शीतकालीन अवकाश की छुट्टियां समय को और कम कर रही है। पहले ही कोर्स पूरा करने को लेकर मशक्कत स्कूलों में चल रही थी।

Leave a Comment