हजार रुपए की जांच फ्री में हो रही है… जनता करे सहयोग


– एंटीबॉडी टेस्टिंग में लोगों का डर बरकरार… दो दिन में आधे सैम्पल ही लिए जा सके
इंदौर। लोगों में कोरोना का खौफ इतना है कि वे किसी भी तरह के टेस्ट करवाने से भी घबराते हैं। सामाजिक बहिष्कार, अस्पतालों की अव्यवस्था व लूट के कारण भी लोग डरते हैं। अभी एंटीबॉडी सर्वे के लिए जो शुरुआत की गई उसमें भी जांच टीमों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। नतीजतन दो दिन में आधे ही सेम्पल लिए जा सके हैं। ये विरोध मुस्लिम बस्तियों में अधिक देखने को मिल रहा है। लॉटरी के जरिए कम्प्यूटराइज्ड सिस्टम से सैम्पल लेने वालों की लिस्ट बनाई गई है। हजार रुपए की जांच सरकार फ्री में कर रही है। इसलिए जनता से सहयोग करने की अपील की गई है। अभी कोरोना का ही टेस्ट निजी लैब में 4500 रुपए में होता है, जबकि सरकार नि:शुल्क ही पिछले 6 महीने से कर रही है और निजी लैब को भी 1980 रुपए शासन को चुकाना पड़ते हैं।
अभी 7 हजार लोगों के सैम्पल लेने का सीरो सर्वे शुरू करवाया, जो कि सभी 85 वार्डों में चलाया जा रहा है। इसके लिए इतनी ही जांच टीमों का गठन किया गया है और एक टीम को लगभग 80 सैम्पल लेना है, लेकिन पहले दिन ही अधिकांश लोगों ने डर के मारे सेम्पल नहीं दिए और कल भी यही स्थिति रही। हालांकि दूसरे दिन समझाइश का असर रहा और यही कारण है कि अधिक सेम्पल पहले दिन की तुलना में लिए जा सके। दो दिन में लगभग 916 सैम्पल लिए गए हैं। 170 स्वास्थ्यकर्मियों की टीमें सैम्पल लेने के काम में जुटी हुई है। पुरुष-महिलाओं व बच्चों के भी सैम्पल लिए जा रहे हैं और इसमें सभी 85 वार्डों को कवर किया जा रहा है और बकायदा रेंडमली तथा लॉटरी सिस्टम से सैम्पल लेने वालों के नाम तय कर लिस्ट बनाई जा रही है, ताकि आबादी के सभी क्षेत्रों व हर वर्ग के सैम्पल लिए जा सके। इससे पता चल सकेगा कि कोरोना से लडऩे के लिए कितने लोगों में एंटीबॉडी विकसित हुई है। निजी लैब में इस तरह की जांच लगभग 800 से 1 हजार रुपए में होती है, जबकि शासन ये 7 हजार टेस्ट नि:शुल्क ही करवा रहा है।

संभागायुक्त-कलेक्टर ने की विनम्र अपील
टेस्टिंग से घबराकर सैम्पल ना देने वाले शहर के नागरिकों के नाम संभागायुक्त और कलेक्टर ने विनम्र अपील भी जारी की है, जिसमें इन अधिकारियों ने कहा है कि शहर के नागरिकों की सूझ-बूझ और जागरूकता की पूरे देश में मिसालें दी जाती हैं, रक्त में एंटीबॉडी का मिलना आपका कोरोना के विरुद्ध सशक्त हो जाने का द्योतक है और शहर में ऐसे लोग जिनको कोरोना के लक्षण नहीं आए, पॉजिटिव भी नहीं हुए, उनमें से कितने प्रतिशत इसके विरुद्ध प्रतिरोधक शक्ति विकसित कर चुके हैं, क्या ये जानने की उत्सुकता नहीं है आप में वैज्ञानिक सांख्यिकी के सिद्धांतों का पालन करते हुए शहर में प्रत्येक वार्ड से रैंडम लोगों का सैंपल लिया जाना है, कई घरों को लॉटरी के माध्यम से चुना गया है, इस सिद्धांत से हम आने वाले परिणामों को सम्पूर्ण शहर पर प्रयुक्त कर प्रतिपादित करने की स्थिति में होंगे जो लोग रक्त में एंटीबॉडी होने की महत्ता समझते हैं, वो तत्पर हैं पैसे देकर भी ये जांच करवाने के लिए, जबकि जो घर लॉटरी के माध्यम से चुना गया है उसका, स्वास्थ्य कर्मी उसके घर जाकर सैंपल ले रहा है और उसकी ये जांच मुफ़्त हो रही है। जन स्वास्थ्य की दिशा में और इंदौर के भविष्य में कोरोना का क्या रुख रहेगा, इसके संदर्भ में इसके बहुत ही निर्णायक प्रोजेक्ट साबित होने की उम्मीद है। जो स्वास्थ्य कर्मी आपके घर आए हैं आपका सैंपल लेने, वो अपनी रूटीन ड्यूटी, गृह कार्य, पारिवारिक जिम्मेदारियों का त्याग कर के, छुट्टी, मौसम, त्यौहार सभी का त्याग कर के आपके द्वार तक पहुंच रहे हैं, आपके रक्त में एंटीबॉडी बनी या नहीं बनी, ये देखने के लिए। अत: अनुरोध है कि इस अभियान में सहयोग करें। यह प्रोजेक्ट भारत सरकार के निर्देशों और प्रदेश शासन के तत्वावधान में ही किया जा रहा है, जिसमें आईसीएमआर के मापदण्डों का परिपालन हो रहा है।

संयोगितागंज, सराफा, आजाद नगर व विजयनगर के 50 वार्डों में लिए 432 सीरो सैम्पल
इंदौर। प्रशासन की टीम द्वारा कल सुबह से लेकर शाम तक शहर के 4 इलाकों के 50 वार्डों में कुल 432 सीरो सैंपल लिए गए, जिसमें सबसे ज्यादा आजाद नगर इलाके के वार्ड नंबर 53 में 18 सेंपलिंग की गई। टीम द्वारा विजय नगर इलाके के 22 वार्डों में कुल 75 सैंपल लिए गए, जिसमें वार्ड 26 में 6, वार्ड 28 में 16, 29 में 7, 30 में 5, 31में 1, 32 में 5, 33 में 4, 34 में 1, 35 में3, 36 में 8, 43 में 9, 44 में 10, 47 में 14, 57 में 10, 58 में 11 सेंपल लिए गए। इसी प्रकार वार्ड 10 में 9, 21 में 6, 12 में 8, 18 में 5, 28 में16, 11 में 9 एवं वार्ड 56 में 10 सैंपल लिए। आजाद नगर में क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 51 में 10,52 में 10,53 में 18 एवं 54 में 5,10 में 9, 49 में6,12 में 8,21में 6, 18 में 5,28 में 16 तथा वार्ड 11 में 9,10 में 9,49 में 6,12 में 8,21 में 6,18 में 5,28 में 16,11 में 9,20 में 13,27 में 10 और वार्ड 33 में 4सैंपल लिए गए। संयोगितागंज क्षेत्र में कुल 52 सैंपल लिए गए,जिसमें वार्ड 42 में 14,43 में 15,48 में 7,49 में 6 एवं 55 में 10 सेंपलिंग की गई।

Leave a Comment