आईफोन 14 है खास, इसमें है ये विशेषताएं

मुंबई । आईफोन 14 (Iphone 14) के फीचर्स को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं. अब इसकी बैटरी (Battery) को लेकर सूचना मिली है कि आईफोन 14 में आपको आईफोन 13 (Iphone 13) की तुलना में ज्यादा बेहतर बैटरी मिल सकती है.

आईफोन के दीवाने इसके नए मॉडल यानी आईफोन 14 की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लॉन्चिंग से पहले इसके फीचर्स को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रहीं हैं. इस संबंध में कई रिपोर्ट्स छप चुकी हैं. अब इसे लेकर एक और जानकारी सामने आ रही है. इसके तहत आईफोन 14 में आपको आईफोन 13 की तुलना में ज्यादा बेहतर बैटरी मिल सकती है. इससे यह फोन और खास हो जाएगा. आइए जानते हैं कैसे यूजर्स को बेहतरीन बैटरी मिल सकती है और कंपनी की क्या प्लानिंग है.

दरअसल, चर्चा है कि इस बार ऐप्पल 5जी चिप को बदलने की तैयारी में है. इसकी जगह कंपनी TSMC से चिप के लिए बात कर सकती है. TSMC स्मार्टफोन के लिए चिप बनने वाली कंपनियों में सबसे बड़ी है. दावों की मानें तो TSMC के नए 5G चिप में 6nm आर्किटेक्चर का यूज होता है. ये साइज में सैमसंग के चिप से छोटे और बैटरी की खपत के मामले में बेहतर हैं. इसका मतलब है कि आपको आईफोन 14 में बैटरी ड्रेन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि 5जी चिप बेशक बैटरी ड्रेन की समस्या को दूर कर दे, लेकिन इसमें 4जी चिप की तुलना में ज्यादा पावर की खपत होती है. इसलिए मोबाइल कंपनियां यूज न होने पर 5जी को बंद करके रखने को कहती हैं. यहां हम आपसे एक चीज कहना चाहेंगे कि बेशक अभी ये साफ नहीं है कि आईफोन 14 में कितने mAh की बैटरी मिलेगी, लेकिन यह जरूर कहा जाता सकता है आईफोन 14 में आपको दमदार और आईफोन 13 से बेहतर बैटरी मिलेगी.

Leave a Comment