IPL 2023: इन पांच ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजरें

मुम्बई (Mumbai)। इंडियन प्रीमियर लीग ( Indian Premier League – IPL) 2023 का आगाज 31 मार्च से होने वाला है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (chennai superkings-CSK) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans- GT) के बीच खेला जाएगा। टी-20 क्रिकेट में एक ऑलराउंडर खिलाड़ी (all rounder player) का काफी महत्व होता है। वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अहम योगदान देता है। इसके साथ ही वह प्लेइंग इलेवन में भी अच्छा संतुलन बनाता है। ऐसे में आइए पांच शीर्ष ऑलराउंडर के बारे में जानते हैं जो इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

हार्दिक पांड्या
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या इस समय सीमित ओवरों की क्रिकेट में बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं। उन्होंने पिछले सीजन गुजरात का नेतृत्व किया और उन्हें पहले ही सीजन में अपनी कप्तानी में चैंपियन बना दिया। पिछले सीजन उन्होंने 15 मैच में 44.27 की औसत और 131.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 487 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने 8 विकेट भी झटके थे और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/17 का था।

बेन स्टोक्स
चेन्नई ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है। वह 4 ओवर गेंदबाजी के साथ तेजी से रन बनाने के लिए भी जाने जाते हैं। IPL में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। वह 2017 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी थे। उन्होंने उस सीजन 316 रन बनाए थे और 12 विकेट भी लिए थे। वह IPL में 2 शतक भी लगा चुके हैं।

रविंद्र जडेजा
चेन्नई के पास रविंद्र जडेजा के रूप में एक और शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी है। वह गेंदबाजी, बल्लेबाजी के साथ शानदार फिल्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने IPL में अब तक 210 मुकाबले खेले हैं और 26.62 की औसत से 2,502 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 62 रन रहा है और उन्होंने 127.95 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने 132 विकेट भी झटके हैं। उन्होंने 4 बार 4-4 विकेट और एक बार 5 विकेट लिए हैं।

कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया की नई सनसनी कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस (MI) ने 17.5 करोड़ रुपये देकर टीम के साथ जोड़ा है। वह 140 से ज्यादा की गति से गेंदबाजी करते हैं और बड़े-बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक 21 टी-20 मैच खेले हैं और 137.64 की स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट भी झटके हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 8 टी-20 में 173.75 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

आंद्रे रसेल
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से किसी भी टीम का गेंदबाजी क्रम ध्वस्त कर सकते हैं। वह IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (177.88) से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोलकाता के लिए उन्होंने 1,977 रन बनाए हैं और 91 मुकाबलों में 88 विकेट भी झटके हैं। वह इस सीजन किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 2,000 रन और 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी भी बन सकते हैं।

Leave a Comment