IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 20 रन से हराया

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League – IPL) 2024 के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals – DC) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings- CSK) को 20 रन से हराते हुए सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191/5 का स्कोर बनाया। जवाब में CSK की टीम 171/6 का स्कोर ही बना सकी। ये मौजूदा सीजन में CSK की पहली हार है।

DC को पृथ्वी शॉ (43) और डेविड वार्नर (52) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने भी अर्धशतक (51) लगाए और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। CSK से मथीशा पथिराना ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में CSK की टीम को रुतुराज गायकवाड़ (1) और रचिन रविंद्र (2) के रूप में झटके लगे। इसके बाद अजिंक्य रहाणे (45) और डेरिल मिचेल (34) ने उम्दा पारी खेली, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

वार्नर ने अपने IPL करियर का 62वां अर्धशतक लगाया। वार्नर ने अपनी इस पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में 110वीं बार 50+ का स्कोर बनाया। उन्होंने इसी के साथ सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर बनाने वाले क्रिस गेल (110) की बराबरी कर ली है। अपनी इस पारी के दौरान वार्नर CSK के खिलाफ 500 गेंद खेलने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज भी बने हैं। वार्नर IPL में CSK के खिलाफ संयुक्त रूप से सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में कोहली और धवन की बराबरी कर ली है। तीनों के CSK के खिलाफ अब 9-9 अर्धशतक हो गए हैं।

पंत ने कमजोर गेंदों पर आकर्षक शॉट लगाए और 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वह अपनी पारी में 32 गेंदों में 159.38 की स्ट्राइक रेट 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी जड़े। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने मिचेल मार्श (18) के साथ मिलकर 31 रन की साझेदारी निभाई।

रहमान ने अपने 4 ओवर में 47 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की। उन्होंने 11.75 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए। इस बीच उन्होंने टी-20 क्रिकेट करियर में अपने 300 विकेट पूरे किए। DC के बल्लेबाज वार्नर उनका 300वां शिकार बने। वह बांग्लादेश की ओर से विकेटों का तिहरा शतक (टी-20 में) लगाने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं।

IPL 2024 में CSK के शुरुआती 2 मैचों में धोनी को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। आज इस सीजन में पहली बार मौका मिला, जिसमें उन्होंने 16 गेंदों में नाबाद 37 रन (छक्के- 3, चौके- 4) बनाए और हार के अंतर को कम किया।

Leave a Comment