इन दो खिलाड़ियों के लिए अच्‍छा नहीं रहा IPL का ओपनिंग मैच, एक तो फील्डिंग के दौरान ही हो गया बाहर

नई दिल्ली (New Delhi) । आईपीएल 2023 का आगाज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की जीत और चेन्नई सुपर किंग्स की हार के साथ हुआ। ओपनिंग मैच (opening match) में हार्दिक पांड्या (hardik pandya) की गुजरात ने धोनी की चेन्नई को 5 विकेट से रौंदते हुए मुकाबला जीता। इस मैच में दोनों टीम खिलाड़ियों की चोट से परेशान दिखी। गुजरात टाइटंस के केन विलियमसन फील्डिंग के दौरान बुरी तरह चोटिल होकर मैच से ही बाहर हो गए, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Captain Mahendra Singh Dhoni) अपने घुटने की चोट से परेशान दिखे। हालांकि अंत तक धोनी के चहरे पर मुस्कान बनी रही और उन्होंने दर्द के बावजूद मैदान नहीं छोड़ा।

केन विलियमसन (Kane Williamson) चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 13वें ओवर के दौरान चोटिल हुए। ऋतुराज गायकवाड़ ने जोशुआ लिटिल की तीसरी गेंद पर मिड विकेट पर बड़ा शॉट खेला। छक्का बचाने के प्रयास में केन विलियमसन ने हवा में छलांग लगाई और गेंद को पकड़कर बाउंड्री के अंदर फेका। जैसे ही विलियमसन जमीन पर लैंड हुए तो वह चोटिल हो गए, यह चोट इतनी गंभीर थी कि वह अपनी जगह से नहीं हिल पाए। बाद में उन्हें गुजरात टाइटंस के फीजियो लेकर गए।

वहीं बात महेंद्र सिंह धोनी की करें तो, वह इस मैच से पहले ही अपने बाएं घुटने की चोट से परेशान थे। गुजरात की पारी के 19वें ओवर के दौरान लेग साइड में डाइव लगाते हुए धोनी के पैर में फिर से खिंचाव हुआ और वह दर्द से कहराते दिखे। हालांकि उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा। धोनी की यह चोट कितनी गंभीर है अभी तक इस पर कोई अपडेट नहीं आया है।

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को डिफेंडिंग चैंपियन टीम ने 4 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। राशिद खान प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

Leave a Comment