इरेडा ने चालू वित्त वर्ष में 4350 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य रखा

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) (Indian Renewable Energy Development Agency Limited -IREDA) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में परिचालन से 4,350 करोड़ रुपये की आय (Rs 4,350 crore income) हासिल करने का लक्ष्य (Target) रखा है। इरेडा को अगले वित्त वर्ष 2024-25 में परिचालन आय बढ़कर 5,220 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इरेडा ने सोमवार को इस संबंध में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के साथ एक प्रदर्शन-आधारित सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने कहा कि नई दिल्ली के अटल अक्षय ऊर्जा भवन में सचिव, एमएनआरई, भूपिंदर सिंह भल्ला और अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी), इरेडा प्रदीप कुमार दास ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर एमएनआरई और आईआरईडीए के अन्य वरिष्ठ अधिकारी पर उपस्थित थे।

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस एमओयू के तहत सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप रणनीतिक लक्ष्यों की रूपरेखा तैयार की गई है, जिन्हें इरेडा वित्त वर्ष 2023-24 और वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान हासिल करने का प्रयास करेगा। इरेडा ने कहा कि भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 4,350 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 5,220 करोड़ रुपये की परिचालन आय का लक्ष्य निर्धारित किया है।

इस अवसर पर इरेडा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रदीप कुमार दास ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर ऋण वितरण में 272 फीसदी की वृद्धि हासिल की है, जबकि शुद्ध लाभ 30 फीसदी बढ़ा है। इरेडा ने पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में 3,482 करोड़ रुपये की परिचालन आय दर्ज की थी।

Leave a Comment