आईआरईडीए ने एंकर निवेशकों से जुटाए 643 करोड़ रुपये

नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी (Public sector company) इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (आईआरईडीए) (Indian Renewable Energy Development Agency (IREDA)) ने एंकर निवेशकों (Anchor investors) से 643 करोड़ रुपये (Raised Rs 643 crore) जुटाए हैं। कंपनी का 2,150 करोड़ रुपये का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 21 नवंबर को खुला है, जो 23 नवंबर को बंद होगा।

आईआरईडीए ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि कंपनी ने एंकर निवेशकों से 643 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने 58 कोषों को 32 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 20,10,19,726 शेयर आवंटित किए हैं। यह मूल्य दायरे का ऊपरी स्तर है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 30-32 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

आईआरईडीए प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम के तहत 40.31 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। कंपनी की योजना मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर 1,290 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे। गौरतलब है कि पिछले साल मई में भारतीय जीवन बीमा निगम के बाद यह किसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का पहला आईपीओ है।

Leave a Comment