इशारो-इशारो में प्यार… और बन गए हमसफर

  • स्कूल में हुई थी पहली मुलाकात… मूक बधिर युवक-युवती ने शादी के लिए दिया आवेदन

समीर खान, नरसिंहपुर।
नरसिंहपुर जिले (Narsinghpur District) की गाडरवारा (Gadarwara) तहसील के ग्राम बरेली निवासी दीपाली कौरव जन्म से ही मूक बधिर है। इसके बावजूद भी दीपाली ने पढ़ाई-लिखाई का जज्बा रखा। पढ़ाई के दौरान स्कूल में ही इनकी मुलाकात कपिल सोनी (Kapil Soni) से हुई जो खुद भी मूक बधिर (Deaf Mute) हैं। कपिल शाजापुर के निवासी हैं जो जन्म से न सुन सकते हैं न ही बोल पाते हैं। पहले दोनों में दोस्ती हुई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई।


एक दूसरे को जानने समझने के बाद दोनों ने परिवार जनों की सहमति के बाद शादी कर ली, फिर कानूनन विशेष विवाह के लिए विधिवत आवेदन भी दिया। आवेदन के समय दीपाली का परिवार भी कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित रहा। अब दीपाली और कपिल बेहद खुश हैं। इस घटनाक्रम के दौरान दीपाली के माता-पिता सरला व श्रवण कौरव से बात की तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक आए और उन्होंने बताया कि ईश्वर ने मेरी बेटी के लिए यह रिश्ता बना रखा था, जिसकी मुझे बेहद खुशी है वरना हम तो यही सोचते रहते थे कि हमारी मूक बधिर बेटी को कौन अपनाएगा। शादी के आवेदन की प्रक्रिया और आवेदन कराने वाले एडवोकेट संजीव सोनी ने कहा कि यह नरसिंहपुर जिले के लिए ऐतिहासिक शादी है, इस कार्य में अपनी सहभागिता से एडवोकेट सोनी खासे खुश नजर आए, उन्होंने इसे अपने जीवन का पुण्य कार्य माना।

विशेष विवाह अधिनियम के तहत एक आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें युवक-युवती दोनों मूक बधिर हैं। यदि 1 माह तक कोई आपत्ति नहीं आती है तो निर्धारित प्रक्रिया के तहत इनकी शादी हो जाएगी।
मनोज ठाकुर, अपर कलेक्टर नरसिंहपुर

Leave a Comment