Israel: हमास के आतंकियों ने मचाया कत्लेआम, 1000 की आबादी वाले गांव में मिले 100 से ज्यादा शव

जेरुसलम (Jerusalem)। हमास के आतंकियों (Hamas terrorists) ने इजरायल ( Israel) में घुसने के बाद जो कत्लेआम (massacred) मचाया है उसे देखकर लोगों के दिल दहल गए। गाजा पट्ट् की पास स्थित किबुज बीरी में आतंकियों ने लोगों को चुन-चुनकर मारा। 1000 की आबादी वाले गांव (Village population of 1000) में अब तक 100 से ज्यादा शव (more than 100 dead bodies) मिले हैं। वहीं एजेंसियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है। हमास के आतंकियों की दरिंदगी लोगों के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।

बता दें कि किबुज इजराल के दक्षिण में गाजा के पास स्थित गांव है। हमास के आतंकियों ने सबसे पहले इस गांव को निशाना बनाया था। इजरायल की राहत बचाव एजेंसी जाका ने मीडिया को बताया, आज हमारे वॉलंटियर किबुज बीरी पहुंचे थे। वहां का मंजर देखने वाला नहीं था। मारे गए लोगों से शव बिखरे थे। इनमें बहुत सारे अडल्ट, कुछ बच्चे और बुजुर्ग थे। इस नजारे को देखकर लोगों की रूह कांप गई।

10 फीसदी आबादी की मौत
बीरी की जनसंख्या 100 के करीब है। इसमें से 10 फीसदी को आतंकियों ने खत्म कर दिया। एजेंसियों का कहना है कि मरने वालों का आंकड़ा बड़ा भी हो सकता है। इसके अलावा हमास के आतंकियों ने म्यूजिक फेस्टिवल पर बड़ा हमला किया था। वहां करीब 300 लोगों को मार दिया था। इसके अलावा गाजा की सीमा पर आने जाने वाले लोगों को आतंकियों ने मार दिया या फिर किडनैप किया। आतंकियों ने महालाओं को भी किडनैप कर लिया।

इजरायल के पलटवार के बाद हमास बंधको को मार देने की धमकी दे रहा है। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी हमास को खत्म करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि इस हमले का ऐसा जवाब दिया जाएगा जो हमास कभी भूल नहीं पाएगा। इजरायल के साथ दुनिया के कई बड़े देश भी खड़े हैं। इनमें अमेरिका, फ्रांस, इटली, जर्मनी और यूके शामिल हैं।

Leave a Comment