Israel-Hamas war: हिजबुल्ला का दावा- समझौते के लिए मजबूर हो जाएगा इजरायल

येरुसलम (Jerusalem)। इजरायल (Israel) पर 7 अक्टूबर को हमास के हमले (Hamas attacks) के बाद बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने (free hostages) के लिए गाजा (Attack on Gaza) पर चढ़ाई के 100 दिन पूरे गए हैं. इजरायल और हमास (Israel and Hamas war) के बीच गजा में जारी जंग के दौरान मरने वाले लोगों की संख्या 24000 के पार जा चुकी है. इनमें हमास के 8000 लड़ाकों के अलावा 16000 आम नागरिक भी शामिल हैं. इस जंग में जान गंवाने वाले लोगों में 80 फीसदी महिलाएं और बच्चे हैं।

हमास की सशस्त्र शाखा के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने रविवार को दावा किया कि कई बंधकों के मारे जाने की संभावना है. उसने इन बंधकों की मौत के लिए इजरायली नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया. ओबैदा ने एक टेलीविज़न बयान में कहा, ‘हाल के हफ्तों में दुश्मन के कई बंधकों और बंदियों की मौत हो गई और बाकी सभी जायनिस्ट हमले के कारण गुप्त सुरंगों में प्रवेश कर गए हैं।

समझौते के लिए मजबूर हो जाएगा इजरायल
इस बीच लेबनान के ईरान समर्थित चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला के प्रमुख ने रविवार को कहा कि इजरायल गाजा में अपने मकसद को हासिल करने में नाकाम रहा है और यह उसे हमास के साथ बातचीत करने के लिए मजबूर कर देगा।

हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह ने एक टेलीविज़न भाषण में सवाल किया कि, ‘दुश्मन को 100 दिन में कत्ल के अलावा क्या हासिल हुआ?’ उन्होंने कहा, ‘इसने कोई वास्तविक जीत या जीत की झलक हासिल नहीं की है. इजरायल अपने घोषित, अर्ध-घोषित और निहित उद्देश्यों को प्राप्त करने में फेल रहा है.’

उधर इजरायल ने बंधकों को वापस करने और हमास के नेतृत्व को सत्ता से हटाने के अपने उद्देश्यों की दिशा में कुछ प्रगति की है. इजरायल ने पिछले अक्टूबर में गाजा में अपने सैन्य अभियान शुरू करने के बाद से मारे गए, पकड़े गए और छिपे हुए हमास कमांडरों की एक सूची जारी की है।

‘जंग रुकने की फिलहाल उम्मीद नहीं’
इस बीच इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम की फिलहाल कोई संभावना नहीं दिख रही है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास से बदला लेने की ठान रखी है और हमास संगठन के पूरी तरह से खात्मा करने की कसम खाई है.

पीएम नेतन्याहू ने अपने एक हालिया बयान में कहा, ‘हम हमास को नष्ट कर देंगे. गजा पट्टी में हमास आतंकवादियों के खिलाफ जीत हासिल करने तक युद्ध जारी रहेगा. इजरायल को जीत हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता.’

 

बता दें कि इजरायल और गाजा के बीच इस जंग की पिछले साल 7 अक्टूबर को शुरुआत हुई, जब हमास के बंदूकधारियों ने दक्षिणी इजरायल पर धावा बोल दिया था. उस हमले में करीब 1140 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर आम लोग थे. इसके अलावा लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया था.

Leave a Comment